सड़क पर बिना सेनेटाइज के खड़ी मुम्बई से आयी पिकअप

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) मुम्बई से पिकअप लेकर आये युवक को तो कोरनटाइन कर दिया गया| लेकिन पिकअप लोगों के लिए कौतुहल का केंद्र बनी हुई है| उसे अभी  तक सेनेटाइज नही किया गया| जिससे लोग दहशत में है|
जिले में कोरोना नें मुम्बई से आकर ही दस्तक दी थी| जिसके बाद मुम्बई से आये कई केस कोरोना संक्रमित निकले| 1 से संख्या अब 18 हो गयी है| बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के नितगंजा दक्षिण निवासी एक युवक अपनी पिकअप लेकर ग्वालियर भिंड के रास्ते होते हुए फर्रुखाबाद आ गया| चर्चा है कि उसने रास्ते में भी कई लोगों को उतारा है| जबकि युवक का कहना है कि वह अकेले ही आया है| उसे पुलिस नें पंहुचकर कोरेंटाइन के लिए भेजा|
लेकिन उसकी पिकअप सड़क किनारे पूरे दिन खड़ी रही| आस-पास के लोग उसे देखते रहे|
मोहल्ले में चर्चा तेज है कि गाड़ी लेकर आये युवक को तो कोरेंटाइन के लिए भेज दिया गया लेकिन पिकअप को सेनेटाइज नही किया गया|