यूपी में परदेशी बने मुश्किल, 3800 से अधिक पॉजिटिव, दो की मौत

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन राष्ट्रीय

लखनऊतीसरे लॉकडाउन के बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में गुरुवार को भी करीब पांच दर्जन से अधिक संक्रमित मिले हैं जबकि मेरठ में दो संक्रमितों की मौत हो गई है।
प्रवासी कामगार/श्रमिकों को तमाम हिदायत के बाद भी इनका चुपके से या फिर बिना स्कैनिंग के प्रदेश में आगमन बेहद घातक होता जा रहा है। प्रदेश में हर कोने से प्रवासियों के संक्रमित होने की लगातार सूचना मिलने से सरकार बड़े पसोपेश में है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता चला जा रहा है।
प्रदेश में गुरुवार को सुबह सैंपल रिपोर्ट आने के बाद करीब पांच दर्जन संक्रमित मिले हैं। इनमें से मुरादाबाद में 13, मेरठ में 12, लखीमपुर खीरी में नौ, राजधानी लखनऊ में छह, प्रयागराज में पांच, गाजीपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर व कन्नौज में चार-चार, औरैया व सहारनपुर में दो-दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बिजनौर, संतकबीर नगर, मऊ व उन्नाव में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है।
इनमें से ज्यादातर जगह दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूर व अन्य हैं। इन्ही लोगों के कारण मुसीबत बढ़ रही है। प्रदेश में अब तक 95 लोग दम तोड़ चुके हैं। मेरठ में मृतकों की संख्या 16 पहुंच चुकी है। अब सूबे के सभी 75 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। पीलीभीत, कौशांबी और महोबा जैसे जिले जहां सभी संक्रमित मरीज ठीक हो गए थे वहां अब दोबारा नए मरीज सामने आए हैं।
मुरादाबाद में एक दिन में मिले 13 कोरोना संक्रमित
मुरादाबाद में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को शहर में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा और दोपहर तक कुल 13 नए कोरोना संक्रमित और मिल गए। सुबह जिन दो लोगों की रिपोर्ट आई थी उसमें एक मौलवी का बेटा और बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोपहर करीब एक बजे जो रिपोर्ट मिली उनमें से 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब शहर में 148 हो गई है। मुरादाबाद में कोरोना से सात लोगों की मौत भी मुरादाबाद में हो चुकी है। इसमें से कुल 89 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। गुरुवार दोपहर बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उसका सैंपल कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया था।
मेरठ में 12 पॉजिटिव, दो की आज मौत
मेरठ में कोरोना वायरस बेखौफ होकर अपने पांव पसार रहा है। बुधवार को मेरठ के खाते में एक और मौत जुडऩे के साथ ही पीएसी के चार जवानों समेत 12 पॉजिटिव मिले। इनमें एक वर्षीय बालिका व एक तहसीलकर्मी भी है। मृतक संख्या 15 व संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है। सीएमओ राजकुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व मुफ्तिवाड़ा निवासी जिस संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छठी वाहिनी पीएसी के चार जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं गुरुवार को मेरठ में एक और कोरोना पीडि़त की मौत के साथ संख्या 16 हो गई है।
लखनऊ में छह नए संक्रमित
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को शहर में छह नए संक्रमित म‍िले। अब तक कुल संक्रमित 287 हो गए हैं। कल स्वास्थ्य विभाग ने 272 के नमूने जांच को भेजे थे। सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आया है। बुधवार को 15 संक्रमित म‍िले थे। इसमें सदर की 22 वर्षीय एक युवती की रिपोर्ट बुधवार की रात पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों समेत 15 से अधिक स्टाफ को क्वारंटाइन किया जाएगा। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि युवती सोमवार को इमरजेंसी में आई थी। उसे हड्डी में दर्द व दूसरी समस्याओं के चलते भर्ती किया गया था। जिस वार्ड में युवती भर्ती थी, उसके साथ के अन्य सभी मरीजों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा। सभी की लिस्ट तैयार की जा रही है। वार्ड को सील कर सैनिटाइज कराया जाएगा। युवती के संपर्क में आए डॉक्टरों, मरीजों व अन्य की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा।
प्रयागराज में मिले पांच
प्रयागराज में आज कोरोना के पांच पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड अस्पताल कोटवा भेजा जा रहा है। अब तक प्रयागराज में पॉजिटिव मामलों की संख्या 25 हो चुकी है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।
बस्ती में चार और कोरोना पॉजिटिव
बस्ती जिले में चार और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।
सिद्धार्थनगर में चार बढ़े
सिद्धार्थनगर जिले में चार और कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं। पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। सभी मुम्बई से आये हैं। एक मरीज खेतान बालिका इंटर कालेज शोहरतगढ़, एक टिकुर इंटर कालेज खेसरहा व दो अल मारूफ इंटर कालेज इटवा में क्वारण्टाइन किये गए थे। दो मरीजों को सीएचसी बर्डपुर में आइसोलेट किया गया है। दो को सन्तकबीरनगर भेजकर आइसोलेट किया जा रहा है।
गाजीपुर में कोरोना पॉजिटिव के चार और मऊ में एक मामला सामने आया है। मुरादाबाद में दो और की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें लालबाग की 18 वर्षीय युवती, उसका 15 वर्षीय उसका भाई पॉजिटिव है। इनको मिलाकर जिले में संख्या 137 हो चुकी है। संतकबीर नगर में महाराष्ट्र से आए व्यक्ति का साथी भी कोरोना पॉजिटिव निकला। महाराष्ट्र से जिले के धनघटा तहसील के मुठहीखुर्द गांव में आए एक व्यक्ति का साथी भी कोरोना पॉजिटिव निकला। इस जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।