लॉक डाउन में भी धधकती मिली कच्ची शराब की भट्टियाँ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश लॉकडाउन है। धारा 144 लागू है। घरों से बाहर आवाजाही पर रोक है। इन तमाम बंदिशों के बावजूद कच्ची शराब के तस्कर पैसा कमाने में जुटे हैं। तस्करी के नए-नए तरीके अपना कच्ची शराब की भट्टियों को हवा दें रहे है| पुलिस ने जब दबिश दी तो बड़ी संख्या में कच्ची शराब और लहन बरामद हुई| वह भी मौके पर भट्टी पर ताज़ी शराब बनती मिली|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला गड्डा पर पुलिस ने छापेमारी की| पुलिस भी देखकर दंगरह गयी| घरों में भट्टी पर ताज़ी शराब बनती मिली| पुलिस नें 5 हजार लीटर लहन और डेढ़ से दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद हुई| पुलिस की दबिश ने भगदड़ मच गयी| पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिये और लहन भी फैला दी गयी| शराब एकत्रित करने वाले डिब्बे पुलिस नें आग के हबाले कर दिये|  शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, कई चौकी इंचार्ज आदि रहे |
सीओ मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि भारी मात्रा में शराब और लहन बनायी जा रही थी| जिसे कब्जे में लिया गया| अभियान जारी रहेगा|