सावधान, ये हॉट स्पॉट है ! बैरिकेडिंग तोड़कर बाहर निकल रहे लोग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर से लेकर देहात तक कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ रही है वैसे ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी इजाफा हो रहा है। लेकिन कोरोना के कानून को बल्लियों के साथ तोड़कर लोग भीतर-बाहर कर रहे है| लेकिन यह पुलिस को नही दिखता|
शहर में कादरी गेट तिराहे पर  बांस की बल्लियां लगा कादरी गेट से लकूला मार्ग को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है। यहां किसी भी प्रकार की चहल-पहल पर पाबंदी है। बावजूद इसके लोग बल्लियों को पार कर गुजरते रहे। दुकानदारों की भीड़ भी दिन भर यहां मनमानी करती है| कादरी गेट मार्ग को हॉट स्पॉट घोषित किया गया। यहां कई गलियों को बल्लियां लगाकर सील किया गया, लेकिन यहां के लोग लगातार घरों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों से सैनिजटाइजर का प्रयोग करने, घरों से बाहर न निकलने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन वह भी केबल औपचारिकता ही बनकर रह गयी है|
जब लोगों को बल्लियों को उखाड़ा कर आना-जाना करना ही है तो फिर रास्ता अबरुद्ध करने का दिखावा करने की जरूरत ही क्या है| कानून बनाना तो ठीक लेकिन उसका पालन कराया ना जाये तो फिर सरकार और शासन के फरमान का क्या मतलब| यह हालात है तो फिर इससे प्रशासन की तैयारी का भी पता चलता है|