खबर का असर: सब्जी मंडी की जानलेवा भीड़ पर पुलिस ने चटकाईं लाठियां

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते दिन जेएनआई ने टाउन हाल सब्जी मंडी में उमड़ रही जान लेवा भीड़ की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिस पर जिला प्रशासन सख्त हो गया| तड़के पुलिस ने भीड़ को लाठियां पटक का भीड़ को खदेड़ दिया|
शनिवार को  नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ भारी पुलिस बल के साथ लिंजीगंज बाजार से होकर टाउन हाल सब्जी मंडी पंहुचे| जंहा उन्हें भीड़ लगी मिली|
सोशल डिस्टेसिंग पालन नही होते मिला| जिसके बाद पुलिस ने लाठियाँ पटक कर भीड़ को खदेड़ा| दुकानदारों को हिदायत दी की यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ तो कार्यवाही होगी| सब्जी मंडी समेत कई जगह पुलिस ने खूब डंडे लहराए। लाठी चटकाए जाने से सब्जी खरीदने आए लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोगों ने खरीदे गए सामान छोड़कर भाग खड़े हुए।
जिले में कोरोना वायरस के बचाव को देखते हुए चितित पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है।
सुबह से ही लोगों पर पुलिस का डंडा चलना शुरू हो गया। सुबह होते ही सब्जी मंडी में भीड़ लग गई थी। करीब 6 बजे पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और लोगों की ठुकाई शुरू कर दी। डंडा चलने की आवाज सुन कर सब्जी खरीद रहे ग्रामीण अपना सामान छोड़ भागने लगे। कई ने तो अपनी बाइक और साइकिल मंडी में ही छोड़ दी और भाग गए।
नगर मजिस्ट्रेट ने अर्रापहाड़पुर सब्जी मंडी में भी जाकर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी और कहा कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ तो उनके लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे|