लोहिया की ब्लड बैंक में रक्तदान का सम्पूर्ण लॉकडाउन

FARRUKHABAD NEWS HEALTH जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा जनपद जंग लड़ रहा है| इस स्थिति में चिकित्सक अपनी परवाह किए बिना दिन रात कोरोना से लड़ने में लगे हुए हैं। लॉकडाउन होने के बाद से 4 अप्रैल तक रक्ततदान भी पूरी तरह लॉकडाउन है|
बीते 24 मार्च से पूरा देश 21 दिन के लिए कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया था| तभी से लोहिया अस्पताल में बनी ब्लडबैंक में ब्लड की यूनिट में भारी कमी या कहिए की आधे से भी कम हो गयी है| ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड लगभग 13 यूनिट और अन्य ग्रुपों के एक या दो-दो यूनिट ही बचे है|  सामान्य दिनों में ब्लड बैंक में 50 यूनिट से लेकर 150 यूनिट तक रहती है| लेकिन वर्तमान में कैम्प ना लगने और लोगों द्वारा कोरोना के चलते लोहिया की ब्लडबैंक में रक्तदान करने से कतरा रहे है| जिससे केबल 25 यूनिट ब्लड शनिवार दोपहर तक था|
लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए
आम दिनों में खुद और समाजसेवी संगठन के लोग रक्तदान करने के लिए आ रहे थे, लॉकडाउन होने के बाद सिर्फ एक महिला बैंक कर्मी ने ही रक्तदान किया है, इस वजह से ब्लड बैंक में अब सिर्फ 25 यूनिट ब्लड शेष है। हमारा प्रयास है कि बीमारियों से ग्रसित लोगों की खून की जरूरत पूरी होती रहे। मेरी अपील है कि रक्तदान के लिए लोगों को आना चाहिए। डॉ० स्वस्ति वाजपेयी ब्लड बैंक प्रभारी