फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला जेल में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है| जिससे अब जेल में प्रवेश करने से पूर्व स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन कराना होगा| जिसके बाद ही जेल के भीतर प्रवेश मिल सकेगा|
जिला जेल फतेहगढ़ में भी बंदी व बंदी रक्षकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार नसीहत दी जा रही है| अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बंदी रक्षकों को मास्क उपलब्ध करा कर उसके प्रयोग के निर्देश भी दिये| इसके साथ ही साथ कड़े निर्देश जारी किये कि जेल के भीतर प्रवेश करने से पूर्व सभी को स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन करानें के बाद ही प्रवेश मिलेगा|
बैरकों में चिपकाये गये सूचना पट
जेल में बनी सभी बैरकों के बाहर सूचना पट लगाया गया है| जिस पर कोरोना से बचाव की साबधानी लिखी गयी है| जिसे पढ़कर बंदी साबधानी कर रहे है|
संदिग्ध व नये बंदियों को रखा जायेगा अलग
जिला जेल में संदिग्ध पाये गये या नये मरीज को जेल में आनें पर उसकी अलग रुकने की व्यवस्था जेल के भीतर की गयी है| जेल अधीक्षक के अनुसार फ़िलहाल जेल में कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज नही है|
डीएम कार्यालय के बाहर हाथ धोंने की व्यवस्था
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भी बुधवार को हाथ धोंने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी| जिससे अब जिलाधिकारी से भेट करने से पहले हाथ धोना पड़ेगा|