पालिका पर फिर से आ सकती जाँच की आंच

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद के द्वारा किये गये अमानक कार्यों के खिलाफ की गयी सबूत सहित जाँच को अभी तक कोई आंच नही आयी| जिसके बाद शिकायत का जिन्न फिर से बाहर आ गया|अपर जिलाधिकारी को पूर्व में की गयी जाँच की वर्तमान स्थित से अवगत कराने की मांग की गयी है|
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के निजी सचिव दिलीप भारद्वाज नें अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव को 7 सूत्रीय मांगों का शिकायती पत्र सौपा| जिसमे दिलीप नें कहा है कि बीते 26 जुलाई 2018 को जिलाधिकारी व यूपी शासन से शिकायतें की गयीं थी| इसके साथ मंडल स्तर से भी जाँच अपर मंडलायुक्त ने भी पालिका की जाँच की सड़कों को खुदवाकर गुणवत्ता परखी थी लेकिन आज आठ महीने गुजर जाने के बाद भी जाँच का स्तर पता नही चला| उन जांचों की वर्तमान स्थित से अवगत करानें की मांग की है|
इसके साथ ही नगर पालिका के वाहनों का पंजीकरण ना होना, एक ही सड़क को बनाने में दो अलग-अलग प्रस्ताव, सही हालत की सड़कों पर पेवरब्रिक बिछाने में खेल, नगर पालिका के खरीदे गये उपकरण कबाड़ में तब्दील करने और नये उपकरण खरीदने में खेल आदि की  जाँच की मांग की|