मछली पकड़ने गये बालकों को गंगा से मिले दो हेंड ग्रेनेट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिले में लगातार सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रही जनपद की पुलिस उस समय सन्न रह गई जब से सूचना मिली की गंगा से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।  पुलिस ने मौके से हैंड ग्रेनेड अपने कब्जे में ले लिया।शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा किनारे बसे ग्राम धीमरपुरा  निवासी अनिल का पुत्र विशाल व नंदकिशोर का पुत्र कन्हैया घर के कुछ दूरी पर राजवीर पुत्र हरिपाल के घर के सामने गंगा से मछली पकड़ने गए थे। विशाल व कन्हैया ने पुलिस को बताया कि हाथ से मछली पकड़ते समय उनके हाथ में एक पॉलिथीन का झोला आ गया। जिसे उन्होंने उठा लिया और गंगा से बाहर ले आया। झोला  खोलकर देखा तो उसमें कुछ अजीब सा निकला।  इसकी जानकारी उसने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने देखकर अंदाजा लगा लिया कि बालकों को बम मिला है। यह सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड़, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज आरके शर्मा व डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस ने दोनों हेंड ग्रेनेट अपने कब्जे में लिया।
सीओ सिटी ने बताया कि दोनों बमों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जांच कर उन्हें नष्ट किया कराया जायेगा।