गाड़ी के ‘नंबर प्लेट’ पर इस एक गलती से 1000 हजार का होगा चालान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

डेस्क:अगर आपके भी कार या बाइक के नंबर प्लेट पर कोई शब्द लिखा है, तो इसे तुरंत बदल दें वरना आपको भी चालान भारना पड़ सकता है। दरअसल कई लोग अपने गाड़ी के नंबर प्लेट पर ‘जाति सूचक’ शब्द या फिर स्लोगन लिखते हैं। ऐसे में अब यह स्टाइल आपको बहुत भारी पड़ सकती है। नंबर प्लेट से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ उत्तर-प्रदेश परिवहन विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत यूपी ट्रैफिक पुलिस इसे यातायात नियमों का उल्लंघन मानते हुए चालान काट सकती है।
क्या है असल परेशानी?
ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखने के कारण ऑनलाइन चालान या फिर ऐसे वाहनों को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल वाहनों के नंबर प्लेट पर लिखे अक्क्षर वैसे ही छोटे होते हैं। ऐसे में स्लोगन के कारण ऑनलाइन चालान और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से फोटो खींचने के बाद चालान की प्रक्रिया में काफी परेशानी आ रहीं हैं।
जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल मना है
कई लोग नम्बर प्लेट या बाइक के सामने जाति सूचक शब्द लिखवाते हैं जो कि एक गलत तरीका है। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए। ऐसे में ट्रैफिक विभाग ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई कर सकता है।कितना कटेगा चालान?
अगर ट्रैफिक पुलिस ने स्लोगन के साथ आपकी बाइक को पकड़ा तो आपको 500 रुपये का चालान देना होगा। वहीं, जाति सूचक शब्द लिखने पर आपको 1000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है।