सहकारी बैंक मामला:पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया एक और मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:बीते 3 फरवरी को दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव फतेहगढ़ में आयोजित होने हुई सामान्य निकाय की वार्षिक साधारण सभा में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों पर एक और गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है|
उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि बीते 3 फरवरी को दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव के बाहर दो पक्षो में जमकर मारपीट एवं उपद्रव हो गया था| जिस पर मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पंहुचा और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया| लेकिन उपद्रव कर रहे लोग नही माने और धक्क-मुक्की करने लगे| उन्होंने बैंक के कुर्सी,मेज,लैपटॉप,कम्प्यूटर तथा गेट आदि के साथ ही निजी व सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर पथराव किया| आरोपी अभद्रता से बाज नही आये और उन्होंने बलवा कर सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मियों से अभद्रता के साथ ही लोक सम्पत्ति की छति की| समाचार पत्रों में प्रकाशित लेख,एवं फोटो तथा मौके पर की गयी वीडियो ग्राफी एवं फोटो ग्राफ प्राप्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे है| आरोपी एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे|
दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 147,149,427,504,506,188,336,सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1884 के सेक्सन 3 व 4,आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनयम 1932 के सेक्शन 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|