यूपी में एनसीसी ट्रेनिंग सेंटरों की भारी कमी:एडीजी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ चौराहा स्थित 12 यूपी बीएन एनसीसी के सेंटर पर आये एनसीसी एडीजी ने कहा की आग आर्मी में 10 से 15 प्रतिशत जबान एनसीसी के ही भर्ती होते है| लेकिन यूपी में आज भी वजट बजट के आभाव से 6 से 7 ट्रेनिंग सेंटरों की भारी कमी है| जिसको पूरा करने के लिए सरकार ने वार्ता का प्रयास किया जा रहा है|
एडीजी के एनसीसी सेंटर पर आते ही कैडेट की टुकड़ी ने सलामी दी| उन्होंने सलामी देने वाले कैडेट को सलामी दी| इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद एनसीसी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया| एडीजी ने प्रेस से वार्ता के दौरान कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण हर युवा को लेना चाहिए| जिससे युवा अनुशासित होते है| एनसीसी का प्रशिक्षण लेनें के बाद युवा चरित्रवान,कौशलवान बनता है| एनसीसी में दो तरह के प्रशिक्षण होते है| जूनियर वर्ग का दो वर्ष के लिए वही सीनियर वर्ग का तीन वर्ष का प्रोग्राम होता है|
उन्होंने बताया कि यूपी में सबसे बड़ा एनसीसी मुख्यालय है| जिसमे सवा लाख कैडेट है| उन्होंने कहा कि आज के दौर में एनसीसी के 10 से 15 प्रतिशत जवान आर्मी में भर्ती होतें है| वही एनसीसी के हर कैडेट पर लगभग आठ हजार रूपये खर्च होता है| लेकिन इसके बाद भी अभी यूपी में एनसीसी प्रशिक्षण के लिए 6 से 7 ट्रेनिग सेंटरों की जरूरत है| लेकिन वजट के आभाव से यह बन नही पा रहे| उन्होंने ने कहा की एनसीसी को जो वजट मिलता है उसमे से 91 प्रतिशत वजट केबल एनसीसी स्टाप की सेलरी में चला जाता है| अब बचे 9 प्रतिशत वजट में कितना कुछ कराया जा सकता है|
एडीजी ने कहा कि जल्द ही इस सम्बन्ध में यूपी शासन के साथ वार्ता होनी है| वार्ता होने पर ही वजट के रास्ते खुलेंगे| इस दौरान सीओ एनसीसी राजीव नेगी आदि रहे |