फर्रुखाबाद:अंशू हत्याकांड के बाद से मृतक के परिजन रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को हटाये जानें मांग कर रहे है| लेकिन एसपी ने चौकी इंचार्ज दया महेश को हटाये जाने के लिये फ़िलहाल साफ इंकार कर दिया है| जिससे फ़िलहाल चौकी इंचार्ज को अभय दान मिल गया है|
बीते रविवार की देर शाम अंशू के परिजनों ने रेलवे स्टेशन के निकट तिराहे पर जाम लगाकर चौकी इंचार्ज को हटाये जाने की मांग की थी| जिसके बाद पुलिस ने समझाकर जाम खुला दिया था| रविवार को आक्रोशित परिजन पुन: उसी स्थान पर पंहुचे और आस-पास का पूरा बाजार बंद करा दिया| घटना की सूचना पुलिस ने मौके पर मामला ठंडा करने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी|
एसपी संतोष मिश्रा ने बताया की जिस जगह पर घटना हुई उस जगह पर पुलिस गस्त तेज किया जायेगा| डायल 100 को वही पर खड़े रहने के निर्देश दिये जायेंगे| इसके साथ ही साथ नगर में देर रात तक खुलने वाले सभी रेस्टोरेंट व होटलों की सूची बनाकर नगर पालिका के द्वारा लाइसेंस चेक कराये जायेंगें| उन्होंने कहा किसी को हटाकर व्यवस्था को दुरस्त नही किया जा सकता|