अभिलेखों में कमी देख मुंशी को एसपी ने फटकारा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज/जहानगंज) पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कमालगंज व जहानगंज थाने का अचानक निरीक्षण किया| अभिलेखों आदि में कमियां मिलने पर उन्होंने पुलिस कर्मियों की क्लास लगा कर जल्द अभिलेख दुरस्त करने के निर्देश दिये|
एसपी अचानक थाना कमालगंज पंहुचे उन्होंने अभिलेख,थाने का भवन व रखरखाव देखा उन्होंने खड़ी बाइको की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| इसके बाद वह थाना जहानगंज आ गये| जंहा उन्हें आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि पूर्ण नही मिले| अभिलेख अपूर्ण देख वह भड़क गये उन्होंने मुंशी राजेश की जमकर फटकार लगा दी| इसके साथ ही साथ उन्होंने प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर से कहा कि जो फरियादी एसपी कार्यालय में शिकायत करते है उनकी जाँच थाने में भेजी जाती है| उस मामले की जाँच में कोई दरोगा ना जाये| इस पर खुद प्रभारी निरीक्षक को जाकर जाँच करने के निर्देश दिये|
वही उन्होंने साफ कहा कि जल्द अभिलेख दुरस्त करे| इसके बाद उन्होने चौकीदार बलवीर सिंह यादव को पूरी ड्रेस में देख उसे 500 रूपये का नकद पुरस्कार दिया| प्रभारी निरीक्षक से चौकीदारों की टोली और मजबूत करने के निर्देश दिये|