तहसील दिवस में डीएम से मिलने को सर्वोदय मंडल का हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) थाना क्षेत्र में तहसील दिवस में मंगलवार को डीएम मोनिका रानी,एसपी संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ इसमें डीएम ने जनता की समस्याएं सुनी तहसील दिवस में कुल 150 शिकायतें आयी जिसमें मौके पर 10 का निस्तारण हुआ| तहसील दिवस के दौरान ज्ञापन देने के लिये आये सर्वोदय मंडल के नेताओं को रोंकने पर उन्होंने जमकर हंगामा किया और धरना भी देंने का प्रयास किया| लेकिन बाद में एसडीएम आदि ने समझाकर उन्हें भीतर भेजा|
तहसील दिवस में अमृतपुर तहसील डीएम व एसपी पंहुचे| उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए| ग्राम खुशाली नगला निवासी गुड्डी पत्नी गंगा सिंह ने आरोप लगाया कि दबंग टिल्लू ने पंपिंग सेट मशीन छीन ली है| गरमा बहादुरपुर निवासी मदन पाल पत्नी विमला देवी ने आवास ना मिलने की शिकायत की| नगरिया जबाहर निवासी डोली देवी ने आरोप लगाया कि गाँव में बिजली नही आती लेकिन बिल थमा दिया गया है| ग्राम खाखटमऊ के ग्रामीणों ने दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं| चाचूपुर निवासी राकेश पुत्र इतवारी लाल ने आरोप लगाया कि दबंग सलीम निवासी ग्राम बहादुरपुर घटियाघाट ने मेरा खेत पर कब्जा कर लिया है| गूजरपुर पामारन के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान की मिली भगत से दबंग लोगों ने राकेश पुत्र दाताराम के खेत पर कब्जा कर लिया है| इसमें प्रधान द्वारा कब्जा कराया गया है| जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिए|
डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी शिकायत निस्तारण होने से रह गयी है| उनका एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाये| बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का अभियान चलाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये| जिसमें गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण किये गये| इस दौरान सर्वोदय मंडल के लक्ष्मण सिंह अपने तकरीबन दो दर्जन साथियों के साथ तहसील दिवस में पंहुचे| लेकिन उन्हें राजेपुर प्रभारी निरीक्षक ने रोंक दिया| उन्होंने कहा कि केबल कुछ ही लोग भीतर जायें| जिस पर सर्वोदय मंडल के नेता भडक गये उन्होंने तहसील परिसर में हंगामा करने के साथ ही धरने पर बैठ गये| लेकिन कुछ ही समय के बाद सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी व एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह ने समझाकर धरना कुछ ही देर में समाप्त करा दिया| जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को गया ज्ञापन सौपा| तहसील दिवस में कुल 150 शिकायतें आयी जिसमे से केबल 10 का ही मौके पर निस्तारण हो गया|
इस दौरान सीडीओ अपूर्वा दुबे.सीएमओ डॉ० अरुण कुमार आदि रहे|