19 सितम्बर को होगा जिला बार एसोशिएसन का मतदान

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोशिएसन ने अपने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है| जिसके चलते आगामी 19 सितम्बर को मतदान होगा कराया जायेगा| उसी दिन की पदाधिकारियों की घोषणा होगी|
बार के चुनाव अधिकारी डॉ० अनुपम दुबे, दीपक द्विवेदी, शिव प्रताप चीनू ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामाकंन होने| 11 सितम्बर को नामाकंन पत्रों की जाँच, 12 सितम्बर को नामांकन पत्रों पर आपत्ति निस्तारण व नाम वापसी, 13 सितम्बर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 19 सितम्बर को मतदान व मतगणना सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे मतदान उसके बाद गणना होगी| 26 सितम्बर को शपथ ग्रहण किया जायेगा|
चुनाव में पर्चा खरीदने पर कितना भरना होगा शुल्क
अध्यक्ष पद के लिये विधि व्यवसाय का 30 वर्षीय अनुभव के साथ 30 हजार नामांकन शुल्क, उपाध्यक्ष के लिये 25 हजार शुल्क व 25 वर्ष का अनुभव, महासचिव हेतु 20 हजार और 20 वर्ष का अनुभव, संयुक्त सचिव 10 हजार शुल्क व पांच वर्ष का अनुभव, कोषाध्यक्ष के लिये पांच हजार शुल्क व पांच वर्ष का अनुभव, लेखा परीक्षक पांच वर्ष का अनुभव व 5 हजार शुल्क, पुस्तकालय अध्यक्ष 5 वर्ष का अनुभव व 5 हजार शुल्क, सदस्य कार्यकारणी केपांच पद है| इसके लिये पांच वर्ष का अनुभव व पांच हजार प्रति पद शुल्क देय होगा|
वही 20 अगस्त से 30 अगस्त तक एसोशिएसन का सदस्यता शुल्क जमा करने के निर्देश भी दिये गये है| मतदान के लिये गणवेश में आना में अनिवार्य होगा| साथ ही मतदान के लिये जिला बार एसोशिएसन द्वारा जारी मूल पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य होग|