सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कार्यवाही: डीएम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: होली के त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपन्न कराने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये|
डीएम ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा थानों में की गयी शांति कमेटी की बैठकों की जानकारी ली| उन्होंने कहा कि होली एकता का पर्व है,यदि किसी अन्य समुदाय के व्यक्तियों पर कोई रंग इत्यादि डाल भी दे तो उसे क्षमा कर देना चाहिए| हमें यह पर्व प्रेम व उल्लास से मनाना चाहिए| एक दूसरे के सुख दुख में सहभागिता करनी चाहिए| प्राचीन समय में चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब को हमें बनाए रखना है| बैठक में रंग खेलने की समय सीमा 12:00 बजे तक दोपहर करने का सुझाव दिया गया|
ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगरी क्षेत्र में होली पूजन दहन वाले दिन पूर्व में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता विद्युत होलिका दहन स्थलों विद्युत की हाईटेंशन लाइन के नीचे ना हो यह सूचना लिखित रूप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें| होली के दिन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस, दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा चिकित्सक भी तैनात रहे|
उन्होंने कहा कि 12 बजे दोपहर से 2 बजे तक पुलिस बल को सतर्कता बरतने के निर्देश हैं किसी को भी अनुचित तरीके से गाड़ी चलाते देखा जाए तो तत्काल कार्रवाई की जाये| होलिका पूजन के समय महिलाओं-बालिकाओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये| पुलिस विभाग छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई करें| सफाई कर्मी होली पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें|इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा है कि सोशल मिडिया पर होली के दौरान कोई भ्रामक प्रचार ना करे| यदि हुआ तो कार्यवाही की जायेगी| एडीएम गुलाब सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जेके जैन व अन्य पुलिस अधिकारी रहे |