पाँच दिन बाद कमालगंज में गंगा नदी से परिजनों नें तलाशा अनामिका का “कंकाल”

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) बीते लगभग पांच दिन पूर्व घर से रस्सी के सहारे उतर कर गायब हुई छात्रा का कंकाल गंगा से परिजनों नें खुद ही बरामद कर लिया|  जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस पोस्टमार्टम के बाद कुछ भी कहने की की बात कह रही है|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर निवासी सुरेन्द्र पाल कि 17 वर्षीय पुत्री अनामिका बीते 9 व 10 सितम्बर रात घर की दूसरी मंजिल से रस्सी के सहारे उतर कर लापता हो गयी| सुबह जब सुरेन्द्र पाल उठे तो उन्होंने रस्सी लटकी देखी| जिसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी| परिजनों नें तलाश तेज की तो घर के निकट ही गंगा के किनारे उसका लोअर, शर्ट व चप्पले रखे मिले| तब से परिजन और पुलिस अनामिका की तलाश कर रही थी|
मंगलवार को परिजनों नें पांचाल घाट से एक वोट लिया और उस पर बैठकर कांबिग करने के लिए निकले| कमालगंज के मढ़ीयन घाट के निकट उन्हें एक कंकाल पड़ा मिला| जिसे देखकर परिजनों नें उसके अनामिका होनें की पुष्टि की| जिसकी सूचना थाने में दी| घटना की सूचना पर दारोगा रामसेवक वर्मा नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह नें जेएनआई को बताया कि कंकाल मिला है| परिजनों नें उसकी शिनाख्त अनामिका के रूप में की है| उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| उसके बाद ही स्थिति साफ हो गयी|