पेट्रोल की बोतल लेकर डीएम कार्यालय पंहुची पीड़िता

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: राजस्व विभाग और जिलाप्रशासन से अपने अवैध कब्जे को छुड़ाने की गुहार लगा कर थक चुकी ग्रामीण महिला जिलाधिकारी कार्यालय पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची| तभी सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने उसके पास से पेट्रोल बरामद कर ली| मामले की सूचना एडीएम को दी गई| उन्होंनेविभागीय अधिकारियों से मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम झांसी निवासी अर्चना देवी पत्नी सुखेंद्र ने बताया कि उसके खेत पर गांव के ही भारत चन्द्र पुत्र गिरवर,राजेंद्र पुत्र मनीराम दबंगई में अवैध कब्जा किए है| इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई| इसके बाद अर्चना आज आत्मदहा का मन बनाकर पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे| तो किसी तरह अधिकारियों को खबर लग गई| मौके मौजूद महिला होमगार्ड ने उसकी तलाशी ली तो अर्चना के पास पेट्रोल की बोतल मिली| इसके बाद उसे अपर जिलाधिकारी गुलाब सिंह के पास ले जाया गया| एडीएम ने उस की समस्या सुन तत्काल लेखपाल व संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये|