खेलकूद प्रतियोगिता में सबसे तेज दौड़ा फर्रुखाबाद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: 26 वीं मंडलीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता एवं शिक्षक समारोह में आयोजित की गयी दौड़ प्रतियोगिता में जनपद के बच्चो ने सबसे तेज दौड़ प्रथम स्थान पाया| जबकि जूनियर बालिका बर्ग में कन्नौज अब्बल रहा|
मंडलीय सहायक शिक्षा निर्देशक डॉ० फतेह बहादुर सिंह व बीएसए अनिल कुमार व एएसपी त्रिभुवन सिंह के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का आगज किया गया| जिसमे उनके सामने 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ में विकास खंड बढ़पुर की तलैया लेंन की छात्रा कु० प्रिया प्रथम, कानपुर देहात के सिठुआ डेरापुर की छात्रा नित्य द्वितीय व तृतीय स्थान पर औरया ठाकुर गाँव की आंचल रही| वही बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अर्हाअबाजपुर का छात्र पंकज, नगला सेवाराम इटावा के आशू यादव द्वितीय व तृतीय स्थान पर औरैया पिपिरौली के सलमान रहे| वही प्राथमिक वर्ग में 400 मीटर बालिका में खाया उर्मदा कन्नौज की कु० शौर्या को प्रथम स्थान मिला| बालक वर्ग की दौड़ आयोजित नही हुई| इसके साथ ही 50,100, 200 मीटर दौड़ के साथ ही लम्बी कूद का भी आयोजन हुआ|

प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति से संगीता आचार्य सर्वेश शुक्ला ने विधालय के बच्चो के साथ बैंड में प्रतिभाग किया| सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, प्रदीप यादव, सविता यादव, प्रबल पाठक, राहुल गंगवार, विवेक यादव, प्रवेश कटियार, प्रदीप चतुर्वेदी, अतुल कटियार आदि रहे|