डीएम नें कराया कोरोना वैक्शिीनेशन का दूसरा ड्राई रन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) सोमवार को जिलधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर एवं लिजीगंज में कोविड-19 वैक्शिीनेशन ड्राई रन सम्पन्न हुआ|
ड्राई रन के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों जगह के प्रवेश कक्ष,टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष एवं समुदायध्सत्र स्थल का निरीक्षण कर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों से वैक्शिीनेशन संबंधित जानकारी ली। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा कर्मी उपलब्ध लिस्ट में से लाभार्थी की पहचान तथा भेजे गये एसएमएस की जांच करें बिना लाभार्थी को अन्दर न जाने दे। सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाए।
टीकाकरण कचरे का सुरक्षित निपदन करें। टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को सपोर्ट स्टाफ 30 मिनट तक प्रतीक्षा करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संबंधित चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सूचित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वंदना सिंह, सीओ सिटी राजवीर सिंह, सिबिल अस्पताल लिंजीगंज  के प्रभारी चिकित्साधिकारी मो० आरिफ सिद्दीकी, राजेपुर  सीएचसी प्रभारी डॉ० प्रमीत राजपूत आदि रहे|