नंगे पैर डीएम को खिलाडी छात्रों ने दी सलामी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: लाखो का चंदा एकत्रित करने के बाद भी विभाग नौनिहालों के लिये जूते तक की व्यवस्था नही कर पाया| दर्जनों छात्र खिलाडी चप्पल पहनकर पंहुचे तो कई को तो चप्पल भी नसीब नही हुई| उन्होंने नंगे पैर जिलाधिकारी को सलामी दी|
पुलिस में आयोजित हुई तीन दिवसीय 26 वीं खेलकूद प्रतियोगिता बीते 18 वर्षो ने बाद जनपद में आयोजित हुई| सूत्रों की माने तो विभाग ने लगभग 7 लाख रुपया प्रतियोगिता के नाम पर अपने कमियों से बसूल किया| लेकिन जब सच सामने आया तो वह चौकाने वाला था| जिलाधिकारी मोनिका रानी व एडी बेसिक डॉ० फतेह बहादुर सिंह ने प्रतियोगिता में आये खिलाडी छात्र -छात्राओं ने सलामी दी| जिसमे दर्जनों खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को केबल चप्पल में देखा गया वही कई नंगे पैर डीएम साहिबा को सलामी दे रहे थे| किसी ने भी नौनिहालों के साथ हुई लापरवाही की तरफ नही देखा|
ऐश्वर्या राय का लहंगा बना रहा चर्चा का विषय
जिस समय जिलाधिकारी मोनिका रानी छात्रों से सलामी ले रही थी| तो कार्यक्रम का संचालन भारती मिश्रा कर रही थी| जब फर्रुखाबाद के छात्रा जिलाधिकारी के सामने से गुजरे तो संचालन कर रही भारती मिश्रा ने कहा की यह उसी फर्रुखाबाद के बच्चे है जंहा से आलू का निर्यात विदेशो में होता है और जंहा का जरदोजी की कारीगरी फिल्म जगत में मशहूर है| क्योकि यही से ऐश्वर्या राय की शादी के लिये लंहगा बनकर गया था| इस बात पर कई शिक्षको नेताओ ने आपत्ति जाहिर की| उन्होंने कहा की यह सही नही है| बच्चो के बीच महादेवी वर्मा का नाम क्यों नही लिया वह भी तो साहित्य की दुनिया में फर्रुखाबाद से ही पंहुची थी|