नसीमुद्दीन बोले- सपा का नारा, खाली प्लाट हमारा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BSP

umar khanajy bhatiफर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा, भाजपा पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा विधान सभा चुनाव में सपा के लिये नया नारा आया है की सपा का नारा है,खाली प्लाट हमारा है | उन्होंने सदर विधान सभा सीट पर मो० उमर खां को प्रत्याशी बनाये जाने की अधिकारिक घोषणा कर दी| उन्होंने उमर खां को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की|

शहर के कादरी गेट स्थित एक कोल्ड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पंहुचे नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद नसीमुद्दीन ने सपा और बीजेपी के खिलाफ आग उगली| उन्होंने पहले प्रधानमंत्री मोदी को अपने निशाने पर लिया| उन्होंने कहा कि 2014 में देश में लोक सभा का चुनाव हुआ| चुनावके दौरान मोदी कहते थे की अबकी बार मोदी सरकार, अच्छे दिन आयेगे| बीजेपी ने मोदी के नाम का इतना दुष्प्रचार किया की मेरे खुद के समधी के परीवार के बच्चे रटने लगे की अबकी बार मोदी सरकार| उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया की बीजेपी ने प्रचार में 24 हजार करोंड रुपये खर्च कर दिये| 50 हजार करोंड रुपये का चंदा एकत्रित किया गया |

उनकी सरकार बनी तो क्या अच्छे दिन आ गये | किसान, मुस्लिम मर रहा है| मंहगाई चरम पर है| मोदी ने तो अपनी पत्नी जो सड़क पर घूम रही है उनके अच्छे दिन नही लाये तो आम जनता के लिये क्या लायेगे | उन्होंने 4 हजार का सूट बनबाया और बाद में 4 करोड़ में बेंच दिया| अच्छे दिन तो मोदी के आ गये| उन्होंने सपा को भी नही छोड़ा कहा की सपा की सरकार जब से बनी है तब से प्रदेश में 400 दंगे हुये| जबकि मायावती के शासन काल में एक भी हिन्दू –मुस्लिम दंगा नही हुआ| सपा-भाजपा मिलाकर आने वाले विधान सभा चुनाव में पूर्व सपा और भाजपा कई दंगे कराना चाह रही है | उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में डकैती, बलात्कार,हत्या, सरकारी जमीन, तालाबो पर कब्जे आदि से जनता परेशान है| सपा के लिये इस बार सपा का नारा, खाली प्लाट हमारा नारा प्रदेश में चर्चा में रहेगा| अपराधी, सड़को पर घूम रहे है |जो जितना बड़ा अपराधी वह उतना बड़ा समाजवादी है| नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा की सदर सीट पर मो० उमर खां को प्रत्याशी घोषित कर दिया| पूर्व विधायक अनंत मिश्रा ने कहा कि बसपा सरकार बनी तो यूपी के गुंडे या तो जेल में होंगे और या प्रदेश की शीमा के बाहर होंगे|

इस दौरान रामकुमार कुरींन ,समसुद्दीन राइन, रामनरेश गौतम, स्वदेश पाल, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, शिशु प्रताप सिंह, जैमानी राजपूत, सतीश जाटव ,विजय विद्रोही फजल मंसूरी, शैतान सिंह आदि मौजूद रहे| संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया| पूर्व जिलाध्यक्ष अजय भारती ने अपने समर्थको के साथ बाइक रैली निकाली|