जिले में कुल 69.3 प्रतिशत हुआ मतदान

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV Politics

फर्रुखाबाद: जिले में सभी नगर पालिका और नगर पंचायत पर मतदान जारी है| सुबह शुरू हुये मतदान के बाद दो घंटे में 9 :30 बजे तक सर्वाधिक मतदान कमालगंज में हुआ| वही फर्रुखाबाद में सबसे कम मतदान पिछले दो घटे के मतदान के दौरान रहा| लेकिन 11:30 बजे फर्रुखाबाद का मतदान प्रतिशत बढ़ गया |

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद में सुबह 7: 30 बजे से 9:30 बजे तक फर्रुखाबाद नगर पालिका में 11.63 प्रतिशत, कायमगंज में 13 प्रतिशत, कंपिल में 12 प्रतिशत, कमालगंज में 17 प्रतिशत व शमसाबाद में 13 प्रतिशत, मोहम्दाबाद में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है|

11;30 बजे तक फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 24.2 प्रतिशत, कमालगंज 32 प्रतिशत, मोहम्मदाबाद 27.40 प्रतिशत, कंपिल 26.8 प्रतिशत, कायमगंज 26.28 प्रतिशत, शमसाबाद 33.16 प्रतिशत मतदान हुआ है| सुबह फर्रुखाबाद की नगर पालिका में मतदान प्रतिशत सबसे कम 11.63 प्रतिशत था जो दो घंटे बाद 24.2 प्रतिशत हो गया|

1;30 बजे तक फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 33.3 , कायमगंज में 43.24, शमसाबाद में 47.8 प्रतिशत, कंपिल 46.5 , कमालगंज 43, मोहम्मदाबाद 43.4 रहा|


3;30 बजे तक फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 45.76, कायमगंज 59.37, शमसाबाद 57.36 कंपिल 57.7, कमालगंज 56, मोह्म्मद्बाद 62 प्रतिशत मतदान हुआ| अभी तक पूरे जिले में 56.36 प्रतिशत अभी तक मतदान हुआ|

5 बजे तक फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 52.8,कायमगंज 70.1,शमसाबाद 70.14,कंपिल में 80.15,कमालगंज में 68.25,मोहम्मदाबाद में 72,88,प्रतिशत मतदान हुआ| पूरे जिले में कुल 69.03 प्रतिशत मतदान हुआ|

(जारी)