फर्जी मतदान के आरोप मे मारपीट, तमंचे लहराये,पुलिस से भी हाथापाई, पथराव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद: नगर पालिका के हो रहे मतदान के दौरान बीजेपी व सपा समर्थको के साथ मारपीट हो गयी| बचाव में पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट कर तमंचे लहराये गये| मौके पर भारी पुलिस व प्रशासनिक अमला पंहुच गया| आरोपी को पकड़ने पर पुलिस के ऊपर पथराव भी हो गया|
नगर पालिका फर्रुखाबाद के बूथ संख्या 23 चीनीग्रान में मतदान चल रहा था| तभी दोपहर लगभग 1:30 पर बीजेपी नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी फर्जी मतदान होने की सूचना पर अपने समर्थको के साथ बूथ पर पंहुचे| जंहा उन्हें अंदर जाने से शालिम पुत्र सब्बीर ने रोंक दिया| जिसके बाद विवाद की स्थित बन गयी| इसी दौरान विवाद की स्थिति जादा बनी तो बीजेपी नेताओ ने शलीम को जमकर पीट दिया| शलीम ने बताया की वह जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में कर्मचारी है| जिसके बाद जब वह जा रहे थे तो विकलांग दीपक कश्यप पर भी किसी ने थप्पड़ चला दिया| घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशित शलीम समर्थक नौशाद अचानक आकर पुलिस पर हमलावर हो गया | दरोगा देशराज पर कुर्सी चला दी| कुर्सी चलाने के बाद उसने तमंचा भी तान दिया|

सूचना मिलने पर एडीएम आरबीसोनकर, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एसडीएम अजीत सिंह, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये | उन्होंने भीड़ को खदेड़ दिया| मौके पर सपा प्रत्याशी दमयन्ती सिंह अपने समर्थको के साथ पंहुच गयी| वत्सला अग्रवाल भी पहले से थी| पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया| पुलिस ने मौके से तमंचा लहराने वाले नौशाद को दबोच लिया| जिससे फिर हंगामा हो गया| बाद में पुलिस पर लोगो ने पथराव कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने नौशाद को छोड़ दिया|