समय से पहले ही बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरूआत हो गई। उद्घाटन अवसर पर सांसद ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई| वही सीएमओ ने इस बारे में लोगों को जागरूक किया। शुभारम्भ एक घंटे पूर्व ही कर दिया गया|

शहर के लिंजीगंज अस्पताल में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन सांसद मुकेश राजपूत ने बच्चो को दवाई पिलाकर किया। इस दौरान उसके साथ पंहुचे सीएमओ ने कहा कि हर जून माह और दिसंबर में बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाया जाता है। जिसमे नौ माह से पांच साल तक के बच्चे को विटामिन ए की खुराक दी जाती है। पहली खुराक नौ महीने, उसके बाद हर जून और दिसंबर में पांच साल की उम्र तक बच्चे को दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिनमें विटामिन ए की कमी होती है, वो ज्यादा बीमार होते हैं। इसकी कमी से रतौंधी की बीमारी होती है। कुपोषण रोकने के लिए यह टीका जरूरी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी राजीव शाक्य ने कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह की सेवाएं 10 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दी जाएंगी । 2 लाख 38 हजार 135 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन शुभारम्भ का समय 10 बजे का दिया गया लेकिन सांसद मुकेश राजपूत ने 9 बजे ही कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया|

इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, जिला वैक्सीन कोल्ड चौन मैनेजर मानव शर्मा, लिंजीगंज अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. दीपक कटारिया एवं डा. नवनीत गुप्ता, प्रभाकर राजपूतआदि रहे| सीएमओ उमाकान्त पाण्डेय ने जेएनआई को बताया कि सांसद को लखनऊ जाना था| उस कारण जल्दी कर दिया गया|