फर्जी मतदान की सूचना पर होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिये की फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करे| वही सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पंहुचे|

पुलिस लाइन में सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठकके दौरान एसपी ने कहा की लोग किसी भी पार्टी, प्रत्याशी व उनके एजेंट द्वारा खाने-पीने की चीज न लें। उनसे दूरी बनाकर ड्यूटी करें। मतदान केंद्र पर विशेष सतर्कता बरती जाए। यदि कोई पोलिंग एजेंट फर्जी मतदान की शिकायत करता है तो उसका तत्काल निस्तारण किया जाए। मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दें।