फर्रुखाबाद:( मोहम्मदाबाद/शमशाबाद) जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव को देखते हुये कई बुथो का निरीक्षण करने के बाद राजनैतिक दलों के लोगो से भेट की| जंहा उन्होंने साफ़ कहा की यदि किसी के भी पास दो लाख से अधिक धनराशि बिना प्रपत्र से मिली तो एफआईआर दर्ज की जायेगी|
निकाय चुनाव को गम्भीरता दे लेते हुये डीएम व एसपी ने कोतवाली मोहम्मदबाद व थाना शमशाबाद में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की |उन्होंने साफ किया की जिन उम्मीदवारों ने अपना निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त नही किया है उसे जल्द से पूर्ण करने के निर्देश दिये| उन्होने कहा यह भी है कि जिस वार्ड का अभिकर्ता है उसका मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है|
इसके साथ ही साथ मतदान से लगभग 200 मीटर दूर प्रत्याशी अपना आस्थाई कार्यालय खोल जायेगा| उन्होंने साफ कहा की 2 लाख रूपये से अधिक रुपया बिना प्रपत्रों के बरामद होने से एफआईआर की जायेगी| इसके साथ ही उन्होंने मिर्देश दिये की जो बाहरी लोग हो वह 48 घंटे पहले मतदान केंद्र के आस-पास से चले जाये| किसी भी सरकारी व गैर सरकारी सम्पत्ति पर बिना अनुमति के पोस्टर बैनर लगाने पर भी कार्यवाही होगी|
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के पूर्व माध्यमिक विधालय रोहिला व नगर पंचायत शमसाबाद के प्राथमिक विधालय व इस्लामियां विधालय के अतिसमबेदन शील बुथो का निरीक्षण कर साफ-सफाई व बिजली-पानी आदि के आवश्यक दिशा निर्देश दिये|