फर्रुखाबाद: सुबह तड़के अपनी दवाई लेने जा रहे साइकिल सबार पल्लेदार को तेजरफ्तार बुलेरो ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| आक्रोशित परिजनों ने शव हाई-वे पर रखकर ही जाम लगा दिया| पुलिस व एसडीएम ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य बॉबी यादव के सहयोग से तीन घंटे बादजाम खुलवाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नाला बधार के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर शारदा कोल्ड के सामने थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिया ढिलाबल निवासी 40 वर्षीय मुकेश सक्सेना पुत्र भानचन्द्र सक्सेना रविवार सुबह लगभग 8 बजे साइकिल से शारदा कोल्ड के निकट एक चिकित्सक से दवा लेने के लिये जा रहा था| जैसे ही वह हाई-वे पर पंहुच सड़क पार कर रहा था तो बधार की तरफ से आ रही सफेद रंग की बुलेरो ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी|
वही तेजरफ्तार बुलेरो सड़क किनारे पक्की बनी पानी की टंकी को तोडती हुई हाई-टेंशन लाइन से जा तकराई| जिससे विधुत पोल सहित लाइन भी टूट गयी| बुलेरो सबार मौके से फरार हो गये| कुछ देर बाद मृतक का भाई लेखपाल सक्सेना व माँ आदि परिजन मौके पर पंहुचे और जाम लगा दिया| मृतक के भाई लेखपाल ने बताया की उसकी पत्नी किरन अपने तीन बच्चो ए साथ किसी के साथ बीते चार वर्ष पूर्व चली गयी है|
जाम लगने की सूचना पर शहर कोतवाल अनूप निगम, फतेहगढ़ कोतवाल दधिबल तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नही माने और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की| तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह, एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि मौके पर आ गये| उन्होंने समझाने का प्रयास किया| लेकिन परिजन राजी नही हुये| कुछ डॉ के बाद परिजनों ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का फोन लगाया लेकिन फोन बंद मिला| इसके बाद परिजनों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य बॉबी यादव को सूचना दी|
सूचना मिलने पर बॉबी यादव मौके पर पंहुचे और परिजनों को 51 हजार की आर्थिक सहायता नकद देने का भरोसा दिया| साथ ही साथ अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिये कहा| एसडीएम ने भी सरकारी प्रक्रिया के तहत आने वाली सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया| इसके बाद परिजन राजी हुये| शहर कोतवाल की सरकारी जीप से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया|