बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री की गयी वितरित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) क्षेत्र के बाढ का कहर लगातार जारी है| आधा दर्जन गाँव बाढ की चपेट में है| जिनके लिये जिला प्रशासन राहत सामिग्री जुटाने में लगा है| दो नाव फ़िलहाल उपलब्ध करायी गयी है| नाव के सहारे ही ग्रामीण आवागमन कर रहे है| सोमवार को एसडीएम ने राहत सामिग्री का वितरण कराया|
क्षेत्र के ग्राम पथरामई, पलीतपुरा,मंतपुरा,गढ़ी,हमीरपुर व मजराजात आदि आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है। प्राथमिक विद्यालय पथरामई में पीड़ित परिवार को रुकने, खाने-पीने, और दवाई , रोशनी के लिए पेट्रो मैक्स , तिरपाल आदि की व्यवस्था कराई गई है। तीन दिनों से रोजाना 600 बाढ़ पीड़ित लोग कैम्प में आकर खाना पीना खा रहे हैं।आज सोमवार को एसडीएम अनिल कुमार ने पथरामई बाढ़ राहत कैंप का जायजा लिया।
एसडीएम ने ग्रामीणों से जानकारी ली| उन्होंने बताया कि बाढ पीड़ित बीमार बच्चों ,बुजुर्गों, महिलाओं को दवाई वितरण का कार्य भी डॉक्टर की टीम द्वारा चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, होम गार्ड तैनात है। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ से 120 परिवार प्रभावित है। जिनके लिए पात्र लोगो को सरकारी आवास मुहैया करा दिए जाएंगे।आहलादपुर भटौली जैसी परियोजना पर पानी कम होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिससे गंगा के बाढ़ का पानी गांव को नुकसान न पहुचा सके।गंगा का जलस्तर कम हो गया है।
एसडीएम अनिल कुमार ने 6 लेखपालों सहित कई अन्य विभागीय अधिकारियों को 3 दिन तक बाढ़ ग्रस्त गांव पथरामई में रहने को निर्देशित किया है। राहत सामिग्री के 250 पैकिट आये हैं ।पैकिट के वितरण का कार्यक्रम एसडीएम अनिल कुमार ने शुरू कर दिया जिला पंचायत सदस्य किशनपाल यादव ने गांव पलीतपुरा के बाढ़ पीड़ितों को 100 पैकिट , मंतपुरा में 125 पैकेट की एसडीएम से मांग की।
इस दौरान नायब तहसीलदार पवन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य किशनपाल सिंह, प्रधान अबधेश,प्रधान बलबीर सिंह, प्रधान मेघ सिंह, आदि लोग रहे।