फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मकान बनाने के लिये ड्रम में पानी लेने जा रहे छात्र को इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसका बड़ा भाई जख्मी हो गया| आक्रोशित परिजनों ने दो बार हाई-वे जाम कर दिया| बाद में अफसरों ने पंहुचकर समझाकर जाम खुलाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी 15 वर्षीय विकास व उसका बड़ा भाई 19 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र किशनपाल घर में चल रहे निर्माण कर के लिये रिक्शे पर ड्रम रखकर घर से कुछ देर लगे नलकूप से पानी भरने के लिये गया था| तभी बेबर रोड से गिट्टी भरकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सउसे कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना पर मृतक की माँ विनीता देवी व अन्य परिजन घटना स्थल पर आ गये| उन्होंने शव हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया| जाम लगने से वाहनों की काफी लम्बी कतारे लग गयी|
मृतक विकास गाँव के ही जुनियर हाई स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने तकरीबन आधे घंटे के बाद समझाबुझा कर जाम खुला दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| जिसके कुछ देर बाद आक्रोशित महिलाओं ने खिमसेपुर के सामने पुन: जाम लगा दिया| कुछ देर बाद मदनपुर चौकी इंचार्ज मौके पर आये उनसे महिलाओ ने धक्का-मुक्की कर दी| बाद में एसडीएम सदर अजीत सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने मुआवजा और कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवा दिया|