10 हजार से असंतुष्ट 1001 शिक्षामित्रों ने दी गिरफ्तारी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सुप्रीम कोर्ट से शिक्षक पद पर समायोजित किए शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद बीते दिवस प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपये मासिक घोषित कर दिया है। इतने मानदेय से असंतुष्ट शिक्षामित्रों ने फिर विरोध प्रदर्शन की राह पकड़ते हुए शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सैकड़ों शिक्षामित्रों ने गिरफ्तारी दी।

बीएसए कार्यालय में एकत्रित होकर शिक्षामित्रो ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पंहुचे| जंहा उन्होंने जमकर नारेबाजी की| इसके बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह,सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा के माध्यम से गिरफ्तारी देकर महिला व पुरुष शिक्षामित्रो को बसों व पुलिस की गाड़ी से उन्हें अस्थाई जेल पुलिस लाइंस भेजा गया। गाड़ी कम होने के कारण बड़ी संख्या में शिक्षामित्र पैदल ही पुलिस लाइंस पहुंच गए। जंहा 1001 शिक्षामित्रो ने गिरफ्तारी दी|