जिलाधिकारी ने गौरव यात्रा को किया रवाना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के ग्राम कैटहा पंहुचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व सीडीओ अविनाश कुमार ने फीता काटकर गौरव यात्रा को रवाना किया| साथ ही साथ खुले में शौच ना जाने की सलाह भी दी|

गाँव के ओडीएफ हो जाने के बाद सोमबार को जिलाधिकारी अपने अफसरों के साथ पंहुचे और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया| उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा की बहुत से लोग शौचालय होने के बाद भी खुले मे शौच ही जाते है| उन्हें अपनी आदत में सुधार लाना चाहिए| उन्होनेखुले में शौच जाने के बाद होने वाली हानि के विषय में सभी को अवगत कराया|उन्होंने गाँव के खुले में शीच मुक्त हो जाने के बाद प्रधान पूजा यादव के पति नरेन्द्र सिंह यादव को बधाई दी| बीडीओ राम प्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे|

कंपिल: सोमबार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन व खुले में शौच मुक्त भारत बनाने में आगे आये ग्राम पंचायत सवितापुर विहारीपुर की प्रधान शहाना बेबी ने गाँव ओएफडी होने के बाद गौरब यात्रा में महिलाओं,बच्चों,बुजुर्गों को सभी ग्रामों को खुले में शौच मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया|