भ्रष्टाचार और मानसिक तनाव मधुमेह का सबसे बड़ा कारण: डॉ० विपुल

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

DR VIPUL AGRVALफर्रुखाबाद: मधुमेह जागरूकता दिवस पर डॉ० विपुल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में रिश्वतखोरी और मानसिक तनाव के चलते मधुमेह की संख्या बढ़ी है| मधुमेंह को निमंत्रित करने के लिये मानसिक तनाव को दूर करना होगा|

आवास विकास के सिटी अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ० विपुल ने कहा कि हम अपना खान-पान ठीक रखे नियमित योग तथा व्यायाम करे| इसके साथ ही साथ कोशिश करे कि मानसिक तनाव न हो| जिससे मधुमेह की संभावना कम रहती है| यदि किसी को हो भी जाये तो दवा की मात्रा बहुत थोड़ी प्रयोग करे| अधिक मीठा खाने से वजन बढ़ता है|

यदि शरीर में शुगर ज्यादा होगा तो शरीर की धमनियों को गाढ़ा खून बहेगा| जिसके परिणाम स्वरूप ह्रदय रोग, लकवा की सभावना बढ़ जाती है| उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव बढने का एक कारण भ्रष्टाचार भी है| भ्रष्टाचार से लोगो में मानसिक तनाव बढ़ता है | और मानसिक तनाब हमे मधुमेह तक ले जाता है| उन्होंने कहा कि बच्चो में फ़ास्ट फ़ूड, पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, आदि खाने से भी मोटापा और मधुमेह की संभावना बढ़ जाती है| अस्पताल की तरफ से सभी मरीजो को जामुन वितरित किये गये|