गौशाला में गंदगी देख सीडीओ की निगाहें तल्ख

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा नेंविकास खंड नवाबगंज के साहबगंज गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण शनिवार को किया | जिसमें जिसमे वह गंदगी देखकर बिफर गये| उन्होंने बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये | लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी|
सीडीओ को ग्राम सचिव नें बताया की गौशाला में 8 गौपालक कार्यरत हैं जिनमें से 6 गौपालक दिन के समय तथा दो गौपालक रात्रि के समय गौशाला में रहते हैं। मौके पर उन्हें 532 गौवंश बताये गये उनमें से 89 नर गौवंश मिले| कुछ गौवंश देखने में कमजोर लगे जिन्हें सीडीओ नें सही पोषण उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिये| गौशाला में लगभग 260 कुंतल भूसा का भंडारण बताया गया। गौशाला में साफ सफाई की ठीक नहीं पाई गयी, जिस पर उन्होंने प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिये कि गौशाला की साफ सफाई कराकर व्यवस्था ठीक की जाये| गौशाला के पास स्थित भूमि पर हरा चारा बोये जाने के निर्देश दिये| प्रत्येक दिवस दाना व भूसा खिलाने का विडियो बनाकर भेजने के निर्देश भी दिये|