आरएएफ ने पुलिस के साथ शहर में किया फ्लेग मार्च

CRIME POLICE

फर्रुखाबाद: बीते लगभग चार दिन से जिले की भौगोलिक स्थित के साथ ही साथ आपराधिक हालत पर अपनी नजर बनाये आरएएफ की टुकड़ी ने पुलिस लाइन से लेकर मऊदरवाजा तक फ्लेग मार्च कर अपराधियों में दहशत फ़ैलाने का कार्य किया|

पुलिस लाइन गेट से एसपी दयानंद मिश्रा व एएसपी त्रिभुवन सिंह ने आरएएफ को फ़तेहगढ़, शहर कोतवाली और मऊदरवाजा पुलिस के साथ फ्लेग मार्च के लिये रवाना किया| जंहा आरएएफ के सहायक कमान्डेंट दीपक मिश्रा व सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में भारी मात्र में पुलिस और आरएएफ के जबान फ़तेहगढ़ चौराहे होते हुये लालदरवाजा पंहुचे जंहा से सभी पैदल नेहरु रोड होते हुये चौक पंहुचे| इसके बाद लोहाई रोड से साहबगंज, नखास होते हुये फ़ोर्स कादरी गेट तिराहे पर पंहुची जंहा से वाहनों से थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के लिये रवाना हुई |

आरएएफ के फ्लेग मार्च से लोग इसे शहर में बीजेपी नेताओ और पुलिस के बीच चल्र रहे तनाव से जोड़कर देख रहे है| लेकिन पुलिस का एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये आरएएफ ने किया है|