चिकित्साधीक्षक और नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

kort orderफर्रुखाबाद: थाना कंपिल के ग्राम जोघपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र तारा सिंह ने कायमगंज सीएचसी के चिकित्साधीक्षक और नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश अदालत ने जारी कर दिये है|

संदीप कुमार ने अदालत में दिये गये निवेदन पत्र में कहा है की उनकी पत्नी 25 दिसम्बर 2015 को प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी| गाँव की आशा बहू ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया| पत्नी सरस्वती के साथ ब्रजरानी सास भी अस्पताल गयी| वंहा उन्हें चिकित्साधिकारी डॉ० राजीव शाक्य व नर्स किरन ने सरस्वती को भर्ती कर लिया|

26 दिसम्बर को दोपहर को उसकी पत्नी ने एक पुत्र को सामान्य प्रसव से जन्म दिया| इस दौरान चिकित्साधिकारी और नर्स ने लापरवाही दिखाते हुये उनको बिना बताये पत्नी के केकपरटी लगा दी| जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो भी पत्नी को छुट्टी दे दी| दो दिन बाद जादा हालत बिगड़ने पर पत्नी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया| लेकिन लाभ ना मिलने पर उसे दिल्ली ले जा रहा था तभी रास्ते में उसकी पत्नी की मौत हो गयी| अदालत ने निवेदन पत्र पर कायमगंज कोतवाली के थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कर तीन दिन में उसकी प्रति अदालत में पेश करने के भी आदेश दिये है| मामले में पैरवी अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने की|