490 डग्गामार तोड़ रहे योगी का फरमान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) कम किराए का लालच देकर सवारियों को अपने वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भर रहे इन वाहन चालकों में पुलिस व प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। सड़कों पर दौड़ रहे इस प्रकार के वाहनों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं होने के चलते ये आए दिन हादसों का भी सबब बन रहे हैं। शासन ने जिन डग्गामारों पर कार्यवाही का मन बनाया था जिले में उनकी संख्या 490 है लेकिन अभी तक कागजात देखे जाये तो कार्यवाही शायद 90 पर भी नही हुई होगी| जिससे डग्गामार अपने हिसाब से गाड़ी खड़ी करते व ले जाते है| उन्हें किसी का डर नही|

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय के आंकड़ो के अनुसार कुल 490 डग्गामार मैजिक, टैम्पो, बसे, विक्रम, पिकप,टैक्सी संचालित है| जो शासन के नियम को पूरा नही कर रही है| जिसमे फर्रुखाबाद बस अड्डे से कमालगंज होते हुये गुरसहायगंज मार्ग पर 32 मैजिक, 55 टैम्पो, रोडबेज बस अड्डे फर्रुखाबाद से राजेपुर, अमृतपुर से होते हुये बदायूँ रोड पर 8 डग्गामार बसे, 20 मैजिक, 21 विक्रम टैम्पो है|

फर्रुखाबाद से शहजंहापुर, हरदोई, बरेली हरपालपुर रोड पर 23 डग्गामार बसे, 31 विक्रम टैम्पो विक्रम, 39 मैजिक, फर्रुखाबाद से कायमगंज व अलीगंज रोड पर 40 मैजिक 36 टैम्पो, 23 पिकअप, 40 बसें, फर्रुखाबाद से बेबर, मोहम्मदाबाद व मेरापुर रोड पर 92 टेम्पो, 9 मैजिक, 6 डग्गामार बसे व एक पिकप संचालित है| लेकिन आंकड़े होने के बाद भी कार्यवाही कितनो पर की गयी यह किसे नही पता|