जीएसटी के विरोध में 30 को बाजार बंदी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी की खामियों के विरोध में 29 जून को जुलूस और 30 जून को पूर्ण रूप से बाजार बंदी की घोषणा की गयी है|

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने रेलवे रोड स्थित जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा के प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता कहा है कि जीएसटी को सरल पारदर्शी एवं व्यावहारिक नही है| भामाशाह को सजा की व्यवस्था समाप्त किया जाये, महीने में तीन रिटर्न के स्थान पर 1 त्रैमासिक रिटर्न की प्रक्रिया की जानी चाहिए|

जीएसटी आँन लाइन के साथ ही साथ मैनुअल में भी रखा जाये| मंडी शुल्क को जीएसटी में शामिल किया जाये | आदि 10 मांगो को व्यापरियों ने उठाया है | संजीव मिश्रा बॉबी ने कहा कि 30 जून को पूर्ण रूप से बाजार बंदी की जायेगी| वही इकलाख खां ने बताया की जीएसटी की कमियों के विरोध में 29 जून को मशाल जुलूस निकाला जायेगा|

इस दौरान राजेश नंद पाण्डेय, मुन्नालाल गुप्ता, राजू गुप्ता, राकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे|