फालोअप: टैक्सी चालक का निकला इटावा-बरेली हाई-वे पर मिला शव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

mohit copymohit ahtayaफर्रुखाबाद: बीते 9 जनवरी को इटावा-बरेली हाई-वे पर अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी| जिसका पोस्टमार्टम पुलिस ने कराकर शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रख दिया था| जिसकी शिनाख्त सोमबार को कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला तलैया लेन निवासी शिवनारायण श्रीवास्तव ने अपने बेटे 19 वर्षीय मोहित श्रीवास्तव उर्फ़ छोटू के रूप में की| पुलिस ने मृतक के घर जाकर जाँच पड़ताल की|

मृतक की माँ मीना देवी ने बताया की उसका पुत्र मोहित टैक्सी चलाने का काम करता था| बीते शुक्रवार कि शाम को वह किसी से मिलने की बात कहकर घर से चला गया और फिर नही लौटा| जिसके बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारी व उसके दोस्तों को फोन पर सूचना दी लेकिन उसका कही भी पता नही चला|

सोमबार को एक व्यक्ति के कहने पर मृतक के पिता लोहिया अस्पताल गये और उन्होंने शव को देखकर अपनी पत्नी को भी बुला लिया| जिसके बाद उसकी शिनाख्त कर ली गयी| मोहित के पिता शिव नारायण ने बताया की मोहित घर से कमीज पहनकर निकला था| और लाश बनियान में मिली| जिससे हत्या का शक पुख्ता हो गया| मृतक बेटे की लाश देखकर उसकी माँ बहन पूजा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
प्रेम प्रसंग में हत्या का शक
मोहित के पिता शिवनारायण ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे मोहित के मोबाइल पर किसी महिला का फोन अक्सर आता था| फोन मोहित के पास नही था| वह घर में रहने वाले मोबाइल से मोहित किसी महिला से बात अक्सर रात के समय करता था| मना कर देने पर वह रजाई में मुंह अन्दर कर कर घंटो बाते करता था| पुलिस कि शक की सुई प्रेम प्रसंग कि तरफ भी जा रही है|

मोबाइल की काल डिटेल पर रुकी पुलिस कि जाँच
शव कि शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मोहित के घर से उसका मोबाइल ले लिया है| पुलिस उसकी काल डिटेल के सहारे कातिलो तक पंहुचने का प्रयास कर रही है|