संदिग्ध हालत में चाय का खोखा जलकर राख

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल तिराहे पर रखे एक चाय के खोखे में बीती रात संदिग्ध हालत में आग लग गयी| सूचना पर खोखा मालिक व भीड़ ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

ग्राम विजाधपुर पाल नगला निवासी किशन पाल (पिंटू) का चाय का खोखा जेल गेट के पास तिराहे पर रखा है| बीती रात पिंटू का पुत्र गोविन्द लगभग 9 बजे खोखा बंद कर घर चला गया| तकरीबन एक घंटे के बाद अचानक खोखा में संदिग्ध हालत में आग लग गयी| जिससे खोखा धू-धूं कर जलने लगा| घटना की सूचना बंदी रक्षक अतुल मिश्रा ने पिंटू को दी| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी|

जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ मौके पर आ गया | भीड़ के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद हेंडपम्प से पानी भरकर आग पर काबू पाया गया| दुकान में रखे दो छोटे सिलेंडर व पान, मसाला आदि मिलाकर लगभग 15 हजार का नुकसान हो गया|