साथी चालक की पिटाई से किया ट्रेनों का चक्का जाम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन की डीजल लाबी में कार्यरत चालक प्रेम प्रभाकर के साथ कासगंज रेलवे स्टेशन पर मारपीट की घटना की सूचना आने पर फर्रुखाबाद में चालको ने ट्रेनों का चक्का जाम कर दिय| ट्रेन रोकने के मामले में 11 चालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |

चालक प्रेम प्रभाकर शनिवार सुबह फर्रुखाबाद-आगरा पैसेंजर ट्रेन से कासगंज गया था। वहां से उन्हें मालगाड़ी लेकर आनी थी। उसे पटियाली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाहियों ने महिला बोगी में बैठेने पर आपत्ति कर दी| सिपाहियों ने प्रेम प्रभाकर से दूसरी बोगी में जाने के लिए कहा। इसी को लेकर विवाद हो गया। ट्रेन के कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर चालक प्रेम प्रभाकर से मारपीट किए जाने की सूचना फर्रुखाबाद डीजल लाबी कार्यालय में आयी। उसी समय कासगंज-कानपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर खड़ी हुई। डीजल लाबी में मौजूद चालक इरफान सिद्दीकी, राजकिशोर, जितेंद्र ¨सह, रोहित, जगरूप, मनोज, बृजेश, विजय आदि ने पैसेंजर ट्रेन के चालक उमेश चंद्र गुप्ता व रामबरन मीना को घटना की जानकारी दी और बताया कि कासगंज व इज्जत नगर मंडल में सभी चालकों से बात हो गई है। ट्रेनों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। नकी आरपीएफ सिपाहियों से धक्कामुक्की हो गई। इसी बीच कुछ यात्रियों ने ट्रेन खड़ी करने का विरोध शुरू कर दिया। चालकों को खरीखोटी भी सुनाईं। इस पर चालक बैकफुट पर आ गए और अधिकारियों के समझाने पर ट्रेनें लेकर रवाना हो गए। इस दौरान गर्मी में यात्री परेशान रहे।

स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा के मीमो के आधार पर कासगंज-कानपुर पैसेंजर ट्रेन के चालक यूसी गुप्ता व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ट्रेने काफी समय लेट
कासगंज-कानपुर पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय पर दस बजे स्टेशन पर आ गई थी। चालकों के प्रदर्शन के कारण ट्रेन एक घंटा 40 मिनट देरी से 11.50 पर रवाना हो सकी। कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस ट्रेन 11 बजे आ गई थी, लेकिन 11 बजकर 44 मिनट पर रवाना हुई।