झूलेलाल जयंती पर लोकगीत व डांडिया में जमकर थिरके लोग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक

फर्रुखाबाद: सिंधियत नववर्ष भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस के साथ ही साथ भारतीय नववर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। झूलेलाल जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा में डांडिया नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
बुधवार तड़के सिंधी धर्मशाला पक्कापुल सिंधी कालोनी, झूलेलाल मंदिर में महाभिषेक पूजन, अर्चन और बहिराजा साहब की प्रसाद आरती के साथ ही मन्नतें मांगी गयीं। जिसके बाद सिंधी समाज के लोग बहिराजा साहब (अमर ज्योति) अपने सिर पर रखकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी। जिसमें डांडिया नृत्य में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महिलाओं ने भजन कीर्तन और लोकगीत भी गाये। सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया।

इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, ज्ञानी गुरुवचन सिंह, समाज के मुखिया आत्माराम डवानी, ईश्वरदास शिवानी, सुन्दरदास उर्फ टाइगर, जीतू बागवानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा ने किया। आत्माराम डवानी ने बताया कि झूलेलाल उत्सव की अमर ज्योति को देर रात्रि गंगा में विसर्जित किया जायेगा।