चिंगारी ने एक दर्जन घरों को किया राख

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम सीड़े चकरपुर में सोमवार दोपहर अचानक बच्चों के खेलखेल में आग लग जाने से एक दर्जन झोपड़ियां व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर बमुस्किल आग पर काबू पाया।
गांव के ही आशिफमीर के बच्चों ने घर के निकट गेहूं भूनना शुरू किया कि अचानक आग से निकली चिंगारी झोपड़ी में जा लगी। चिंगारी ने देखते ही देखते सोले का रूप ले लिया और इमरार, रज्जाक, इंस्पेक्टर, सरवन, ललऊ, हंसराम, रामसूरत, महेन्द्र, बृजेश सहित एक दर्जन की झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेपुर संजय गुप्ता फायरब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंुचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग अधिक मात्रा में होने के कारण दमकल फेल हो गयी। इसके बाद तत्काल पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां बुलायी गयीं और आग पर काबू पाया गया।

कुछ समय बाद सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार, तहसीलदार शेख आलम, प्रभारी चिकित्साधिकारी, आरिक सिद्दीकी, पशु चिकित्साधिकारी रमेश यादव, तहसीलदार शेख आलम गिर, कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और आग में जले सामान का आंकलन किया। सभी घरों को मिलाकर तकरीबन डेढ़ लाख की नगदी, बर्तन, कपड़े, रजाई व अन्य सामान जलने की बात चर्चा में आयी। तहसीलदार शेख आलम मीर ने बताया कि मामले की तहकीकात करने के बाद अग्निपीड़ितों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।