वोटर सूची में गड़वड़ी – प्रधान व जिला पंचायत सदस्य का वोट कटा

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव की वोटरलिस्टों में नाम न होने का रोना यदि आम मतदाता रोये तो एक सामान्य बात है। लेकिन यहां तो जनप्रतिनिधियों के ही वोटरलिस्ट में नाम नहीं है। वोटरलिस्ट से प्रधान व जिला पंचायत सदस्य का नाम न होने से काफी मायूस है|

शहर में सैकड़ों की संख्या में अब तक मतदाताओं के वोटरलिस्ट में नाम न होने की शिकायतें आ चुकी हैं। जिसको लेकर कई मतदाता अपना वोट डालने के लिए भटकते रहे। लेकिन वोटर लिस्ट में नाम न होने से उन्हें कहीं कोई राहत मिलती दिखायी नहीं दी। शहर से सटे ग्राम सोता बहादुरपुर में कई ग्रामीणों के इसी तरह की शिकायत थी। वहीं शहर से ही सटे ग्राम भगुआ नगला पांचाल घाट निवासी जिला पंचायत सदस्य व यहां की प्रधान का भी वोट वोटरलिस्ट में शामिल नहीं किया गया। जिससे उनके समर्थकों में खासा रोष व्याप्त है।

भगुआ नगला निवासी जिला पंचायत सदस्य आशा यादव पत्नी राधेश्याम के पुत्र अवनीश यादव ने बताया कि उनकी मां का पहचान पत्र है लेकिन वर्तमान वोटरलिस्ट से उनकी मां का नाम हटा दिया गया है। इसी तरह गांव की ग्राम प्रधान हंसमुखी देवी पत्नी स्व इतवारी लाल का भी नाम वर्तमान मतदाता सूची में नहीं है।