फिरंगी हुकूमत के एसपी की जगह बने शहीद क्रन्तिकारी आजाद का स्मारक

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:वर्ष 1936 में मौत के घाट उतारे गये अंग्रेज एसपी जीडब्लू कोल का स्मारक बना होने से क्रन्तिकारी वंशज भडक गये है| उन्होंने जिलाधिकारी से भेट कर उस स्मारक को तोड़कर शहीद क्रन्तिकारी प० रामनारायण आजाद का स्मारक बनाये जाने की मांग की है|
भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रिय संरक्षक बॉबी दुबे के नेतृत्व में क्रान्तिकारी व स्वंत्रता संग्राम सेनानी वंशज जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिले और उन्होंने वर्ष 1936 में मारे गये अंग्रेज पुलिस कप्तान जीडब्लू कोल की हत्या कोतवाली मोहम्मदाबाद के पिपरगाँव में बना दी गयी| जो आज भी बनी है| सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है की अंग्रेज एसपी की स्मारक को हटाकर उसकी जगह पर शहीद क्रन्तिकारी प० रामनारायण आजाद का स्मारक बनाया जाये|
इसके साथ ही बीते 19 नवम्बर को कोल के पौत्र के जनपद आने पर पुलिस द्वारा उसका आदर सत्कार करना भी स्वतन्त्रता सेनानी वंशजो को रास नही आया| इस दौरान जिलाध्यक्ष रीतेश शुक्ला, अरविन्द शुक्ला,ताजदार नवी, अनवर नकबी, राहुल शुक्ला, अक्षय तिवारी, रवि मिश्रा,पंकज दुबे,आदित्य दीक्षित व कन्हैया लाल श्रीवास्तव आदि रहे|