विकास से कोसों दूर माझगांव में मतदान बहिष्कार

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकासखण्ड कमालगंज से ग्राम रामपुर माझगांव में विकास न होने से ग्रामीण आक्रोषित हो गये। ग्रामीणों ने मतदान न करने का बैनर टांग दिया। बीते पांच साल भोजपुर से सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी विकास की बातें करते रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते पांच वर्ष पूर्व गांव में विद्युतीकरण के लिए बिजली के खम्भे लगाये गये थे। लेकिन आज तक उनमें बिजली नहीं दौड़ी और न ही तार बिछाये गये। नालियां और सड़कें कीचड़ से भरी हुई हैं। स्वच्छ भारत अभियान को भी ठेंगा दिखाया गया। जिसके चलते गांव में एक भी शौचालय नसीब नहीं हुआ। ग्रामीण छविनाथ, रामनरायण, नन्हेंलाल आदि का कहना है कि गांव में पानी की टंकी तो बनी है लेकिन टंकी से ग्रामीण पानी की उम्मीद नहीं करते। कोटेदार के पास सभी के कार्ड जमा हैं। लेकिन राशन वितरण समय से नहीं होता। इन्हीं कई विकास के मुद्दों पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और भावी जनप्रतिनिधियों के सामने कई सवालिया निशान लगा दिये हैं। पांच साल विधायक रहे जमालुद्दीन सिद्दीकी का पुत्र अरशद जमाल पुनः इसी विधानसभा क्षेत्र से इन्हीं धोखा खाये वोटरों के बीच चुनाव मैदान में है।