मुस्लिम समाज को इकट्ठा करने में जुटे नसीमुद्दीन

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: (शमशाबाद)प्रदेश में मुस्लिम मतदाताओं के ऊपर बहुत कुछ निर्भर होता है। इसी फार्मूले को लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी खुलकर कहा कि यदि मुस्लिम समाज एकजुट होकर उनकी पार्टी को वोट करे तो प्रदेश में बसपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सपा के आपसी विवाद को ड्रामा करार दिया।

शमसाबाद में आयोजित बसपा की जनसभा में बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सपा मिली हुई हैं। 2012 के सपा के घोषणापत्र में सच्चर कमेटी के हिसाब से मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण दिये जाने, गलत अंजाम में गिरफ्तार किये गये लोगों को रिहा किये जाने का वायदा सपा सरकार ने किया था। लेकिन उन्होंने मुसलमानों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि सपा का झगड़ा मुलायम सिंह और अखिलेश का ड्रामा है। सभी मुसलमान साथ आयें। उन्होंने कहा कि मैं ताउम्र मुसलमानों को इकट्ठा करता रहूंगा।

सपा सरकार के कार्यकाल में 500 दंगे हो चुके हैं जिसमें भाजपा सपा की मिलीभगत है। मुसलमान इस बार अगर इकट्ठे न हुए तो भारी नुकसान हो सकता है। वहीं भाजपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिजली, कर्जमाफ, शिक्षा के साथ-साथ देश में गरीबी हटाने का वादा किया था। लेकिन मुफ्त बिजली तो बहुत दूर बिजली मिल तक नहीं रही। वे बोले वाह रे मोदी आम आदमी को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया। कहा कि बसपा का हर विधानसभा क्षेत्र में वोट है। उसके साथ मुसलमान मिल जाये ंतो बसपा की 300 सीटें आयेंगीं। सभा के दौरान
रामस्वरूप गौतम, खुशहाल मियां, उमर खां, बंटी मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन सुनीत सिद्धार्थ ने किया।