10 फीसदी पोलिंग पार्टियां रहेंगीं रिजर्व

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु व चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र में मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन कराकर साथ ही साथ पोलिंग पार्टियों का गठन भी किया गया।

चारो विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 1418 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 1559 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया। बताते चलें कि इस बार चुनाव आयोग की बेबसाइट पर सीधे मतदान कर्मियों के नामों की फीडिंग की गयी थी। जिस पर रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में बेबसाइट पर ही मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन करने के बाद गठन हुआ। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के अनुसार जिले में रिजर्व 10 फीसदी पोलिंग पार्टियां रहेंगीं। रविवार को जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु, सीडीओ एन पी पाण्डेय, चुनाव प्रेक्षक सुभाष डी लाखे, आशकृत तिवारी व विशाल गगन के साथ रैंडमाइजेशन व पोलिंग टीमों के गठन की प्रक्रिया का परीक्षण किया है।

पर्दानसीन बूथों पर तैनात होंगीं महिला मतदान कर्मी
चुनाव आयोग के निर्देश पर उन पर्दानसीन मुस्लिम क्षेत्रों में जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां एक महिला मतदाता की नियुक्ति किये जाने की तैयारी है। जिससे मतदानकर्मी पहचानपत्र के आधार पर पर्दानसीन महिलाओं की पहचान में सहायता करे। अपर जिलाधिकारी आर बी सोनकर के अनुसार निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त सूची के आधार पर जनपद में लगभग 100 बूथों पर महिला मतदानकर्मी की व्यवस्था की गयी है।