सपा विधायक के गढ़ में ही ग्रामीण पेयजल, शौचालय से महरूम

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) ब्लाक कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शरफुद्दीनपुर के लोगों  ने मुख्य चुनाव आयोग को फैक्स करके अवगत कराया है कि वह आने वाली 19 तारीख को मतदान का बहिस्कार करेंगे। उनका कहना है कि बीते कई वर्षों से उनका गांव पक्की गलियों, पेयजल व शौचालयों से महरूम है।

आयोग को भेजे गये पत्र में ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान सम्बंधित कर्मचारियों के द्वारा धन का बंदरबांट कर खा गये। गांव में विकास कार्य नहीं कराये गये। जिसकी समय समय पर मुख्य अधिकारियों से शिकायत भी की गयी। गांव में गलियां पक्की नहीं, पेयजल व्यवस्था नहीं, शौचालय नहीं बनवाये गये। गांव में विकास के नाम पर कार्य नहीं कराये गये। आने वाली 19 तारीख को मतदान का बहिस्कार करेंगे। प्रदीप कुमार, वसीम खां, चांद मोहम्मद, बालकराम, सुनील आदि के हस्ताक्षर हैं।